अवैध जुई के अड्डे
नवघर पुलिस थाने के क्षेत्र में चल रहे अवैध जुए के अड्डे को कब बंद किया जाएगा?
मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्त श्री मधुकर पांडेय और डीसीपी अविनाश अंबुरे से निवेदन है कि एचपी गोदाम के पास, गोल्डन नेस्ट ओम साईं बिल्डिंग, A/107 (मीरा रोड) पर चल रहे इस अवैध अड्डे पर कार्रवाई करें।
जुए के मालिक नितिन कारेकर का दावा है कि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धीरज कोली के जरिए ऊपर तक पैसे पहुंचाए जाते हैं। स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के बावजूद यह अड्डा वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी के कारण अब तक चल रहा है और यह जानने के लिये हमने भी इसके विरुद्ध शिकायत १२/१२/२०२४ को की थी पर अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई |
क्या यह अवैध अड्डा बंद होगा या लेन-देन से हमेशा चलता रहेगा?
#cpMadhukarpandey #policecommissionerate #MBVVPolice #maharashtrapolice #Madhukarpadeypoicecommisnar #Mirabhayander #BetiBachaoBetiPadhao #ThanePolice @Mirabhytweets @MiraBhyUpdates